बाराबंकी, अक्टूबर 31 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को शहर में नकली एक ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया। कंपनी के अधिकारियों के साथ पुलिस ने दो दुकानों से भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दिल्ली की एक प्रा. लि. कंपनी के टीम लीडर इमरान अहमद ने पुलिस को सूचना दी थी कि बाराबंकी के बड़ेल चौराहा और हैदरगढ़ रोड स्थित दुकानों पर ब्रांड के नकली उत्पाद खुलेआम बेचे जा रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली ने चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह और कॉन्स्टेबल अभिषेक सिंह को कंपनी प्रतिनिधियों के साथ मौके पर भेजा। छापेमारी के दौरान बड़ेल चौराहा स्थित वारिसी इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स से तीन पिन टॉप, क ट प्लेट, फैन रेगुलेटर, सॉकेट आदि बड़ी मात्रा में बरा...