वाराणसी, अप्रैल 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिवपुर पुलिस ने तरना क्षेत्र में एक दुकान में छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे नमक की खेप पकड़ी। पुलिस ने दुकानदार पर कापी राइट एक्ट में केस दर्ज किया है। मुंबई के नरिमन प्वाइंट स्थित ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत देवेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी के साथ टाटा कंपनी का करार है, जो नकली उत्पादों का पता लगाती है। इस क्रम में पता चला कि तरना में शिवशंकर गुप्ता के मां शारदा डिपार्टमेंटल स्टोर से कंपनी के नाम पर पैकेटबंद नकली नमक बेचा जा रहा है। इस पर पुलिस ने छापेमारी की। मौके से बड़ी संख्या में नमक के पैकेट मिले। देवेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए नकली माल जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...