गाज़ियाबाद, मई 28 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र स्थित रूपनगर क्षेत्र में ब्रांडेड पेंट कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि और स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को रूपनगर स्थित एक पेंट बेचने वाली दुकान पर छापा मारा। छापेमारी में दुकान व गोदाम से ब्रांडेड कंपनी के रैपर चढ़ी हुई 23 नकली पेंट की बाल्टी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली मयूर विहार निवासी अनुज सिंह एशियन पेंटस लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि है। उन्होंने मंगलवार को स्थानीय पुलिस को शिकायत देकर बताया कि लोनी रूप नगर स्थित एक दुकान नितिन पेंटस वर्क्स में कंपनी के ब्रांडेड पेंट के नाम पर नकली पेंट बेचा जा रहा है। पुलिस ने दुकान पर छापेमारी की तो दुकान और करीब दो सौ मीटर दूरी स्थित गोदाम से 23 बाल्टी नकली पेंट की बरामद हुई। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मौके से दुकान मालिक नितिन न...