कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर, संवाददाता। चमनगंज पुलिस ने छापेमारी कर एक दुकान में ब्रांडेड कंपनी की नकली बीड़ी बिकते हुए पकड़ी। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर दुकानदार पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।कंपनी के अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि बीते काफी समय से कंपनी के नाम पर नकली बीड़ी बिकने की शिकायते मिल रही थी। जिसके बाद कंपनी के सूत्रों से डिप्टी पड़ाव चौराहा के पास नकली बीड़ी बिकने की सूचना मिली। जिस पर शनिवार को उन्होंने चमनगंज पुलिस के साथ डिप्टी पड़ाव चौराहे के पास स्थित दुकान विनय सेल्स में छापा मारा। इस दौरान दुकान से 15 पैकेट कंपनी के नाम से मिलती-जुलती नकली बीड़ी बरामद हुई। टीम ने दुकान में बैठे विनय अग्रवाल से पूछताछ की, लेकिन कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला। चमनगंज थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि कंपनी के अ...