कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर, संवाददाता। मूलगंज चप्पल मार्केट में पुलिस ने छापेमारी कर कई ब्रांडेड कंपनी का नकली फुटवियर बरामद किए। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर दुकानदार पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। कंपनी के अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि बीते कई महीनों से स्पार्क्स और एक्स ब्रांड के मिलते-जुलते नाम से नकली फुटवियर बिक्री होने की शिकायत मिल रही थी। इस पर टीम ने मूलगंज चप्पल मार्केट में छापेमारी की। टीम ने मूलगंज चप्पल मार्केट स्थित लईक अहमद की दुकान से स्पार्क्स और एक्स ब्रांड के 352 जोड़ी नकली फुटवियर बरामद किए। मूलगंज थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...