मेरठ, अगस्त 30 -- गगोल रोड स्थित एक मकान से पुलिस ने डुप्लीकेट इलेक्ट्रानिक्स सामान पर ब्रांडेड कंपनियों का स्टीकर लगाकर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नकली पंखे, जूसर मिक्सर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं। चंडीगढ़ स्थित इंडियन फैन मेन्युफैक्चुरिंग के लीगल अधिकारी संदीप शर्मा बताया कि बजाज, प्रेस्टीज और उषा कंपनी के नकली सामान बनाने की सूचना लगातार मिल रही थी। कंपनी के वितरकों की शिकायत कर कंपनी की टीम परतापुर के गंगोल अछरौडा रोड स्थित एक मकान पर पहुंची। टीम ने कई दिनों तक मकान में बने गोदाम से आने जाने वाले सामान की फोटो ली। इसके बाद कंपनी अधिकारियो ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने गगोल अछरौड़ा मार्ग स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर नकली स्टीकर के साथ नकली उपकरण बरामद किए। परतापुर इंस्पेक्टर सत...