गाजीपुर, नवम्बर 15 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के तहत आने वाली डीटी ब्रांच लाइन को फिटनेस मिलने के बाद रेलवे ने घाट स्टेशन से तारीघाट-दिलदारनगर जंक्शन होते हुए पीडीडीयू तक खाली मालगाड़ी (एमटी) का परिचालन 47 दिनों बाद पुनः शुरू कर दिया। शनिवार को 42 रेक वाली खाली मालगाड़ी के सफल संचालन के साथ ही रेलवे अधिकारियों ने संकेत दिया कि यदि आगामी दिनों में सब कुछ सामान्य रहा तो इस रूट पर लोडेड मालगाड़ियों सहित अन्य ट्रेनों की संख्या भी बढ़ सकती है। गौरतलब है कि 29 सितंबर को पूर्व मध्य रेलवे ने पूर्वोत्तर रेलवे के घाट स्टेशन से आने वाली खाली मालगाड़ियों का परिचालन रोक दिया था। इस रूट पर स्थित कई जर्जर पुलियों की सुरक्षा स्थिति इसके बाद रेलवे की तकनीकी टीम ने पुलियों की गहन जांच की और उन्हें मालगाड़ी परिचालन के लिए ...