शामली, जनवरी 20 -- भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी (इंडसइंड बैंक) की शामली रिटेल शाखा में तैनात रहे ब्रांच मैनेजर और लोन अफसर के खिलाफ दो लाख सात हजार रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन लिमिटेड, शामली रिटेल शाखा के ब्रांच मैनेजर पंकज कुमार ने आदर्श मंडी थाने में दी तहरीर में बताया कि कंपनी में विशाल मलिक निवासी सिलाना, जनपद बागपत, ब्रांच असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तथा ऋतिक निवासी बुढ़ाना, लोन अफसर के पद पर तैनात थे। विशाल मलिक का कार्य लोन का वेरीफिकेशन एवं डिस्बर्समेंट करना था। आरोप है कि विशाल मलिक ने एक ग्राहक से लोन सेटलमेंट के नाम पर 1.19 लाख रुपये लिए, लेकिन उक्त राशि ग्राहक के खाते में जमा नहीं कराई। वहीं लोन अफसर ऋतिक ने ग्राहकों को यह कहकर गुमराह किया कि उनका लोन अप्रूव नहीं हुआ है और उन...