मेरठ, अगस्त 19 -- विश्वविद्यालय रोड के पास खड़ी कार से ठक-ठक गिरोह ने बैंक के ब्रांच मैनेजर का डेढ़ लाख कीमत का लैपटॉप उड़ा लिया। मैनेजर ने मेडिकल थाने में लैपटॉप चोरी की शिकायत की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गई है। गंगानगर निवासी गुरुवीर सिंह ने बताया कि वह ब्रांच मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। विवि रोड पर प्रथम तल पर उनका आफिस है। सोमवार को ब्रांच के कर्मचारी नितिन ने गाड़ी में लैपटॉप रखा था। कुछ देर बाद कार लेकर घर पहुंचे तो पिछली सीट से लैपटॉप गायब था। पीड़ित मैनेजर ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मेडिकल थाना प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...