मुरादाबाद, मई 5 -- मुरादाबाद। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला कार्यकारिणी को निष्क्रिय होने के कारण तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। वहीं मुरादाबाद की नई कार्यकारिणी के गठन होने तक कार्यवाहक जिला प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने मुरादाबाद की जनपद इकाई को भंग करने को कहा था। इस पर वरिष्ठ प्रांतीय संगठन मंत्री नौ बहार सिंह ने जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया। उन्होंने बताया कि राजीव कुमार के नेतृत्व में चल रही कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है। साथ ही जनपद की नई कार्यकारिणी का गठन जल्द ही किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...