जमशेदपुर, फरवरी 25 -- प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को बारीडीह विजया गार्डन सेवा केंद्र शाखा के द्वारा महाशिवरात्रि (त्रिमूर्ति शिव जयंती) कार्यक्रम का शुभारंभ परमात्मा शिव की याद से किया गया। सेवा केंद्र की इंचार्ज बीके राजवंती बहन के ध्वजारोहण से कार्यक्रम शुरू हुआ। झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाई-बहनों ने उत्साह से हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्हें शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य से परिचित करवाया गया। फिर परमात्मा पिता को भोग भेंट कर और टीका लगाकर भाई बहनों ने नृत्य प्रस्तुत किया। 25 फरवरी की सुबह कलश यात्रा निकली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...