नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- भारत और इंडोनेशिया के बीच ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के संभावित निर्यात सौदे को आने वाले दिनों में बड़ा प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री साफ्री समसुद्दीन बुधवार से भारत यात्रा पर हैं और इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को नई दिशा मिलने की संभावना है। ब्रह्मोस खरीद को लेकर वार्ता एडवांस स्टेज में है और रूस ने भी इस संभावित निर्यात पर सकारात्मक रुख दिखाया है। बता दें कि रूस भारत के साथ मिलकर ब्रह्मोस मिसाइल बनाता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस ने पाकिस्तान में अत्यंत सटीकता के साथ लक्ष्य भेदा था, जिससे इस हथियार प्रणाली की क्षमता पर इंडोनेशिया का भरोसा और मजबूत हुआ है।भारत बन सकता है इंडोनेशियाई वायुसेना और नौसेना का MRO हब ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा सहयोग के दायरे में ...