लखनऊ, अक्टूबर 22 -- डीआरडीओ में कार्यरत ब्रह्मोस मिसाइल के सिस्टम इंजीनियर 30 वर्षीय आकाशदीप गुप्ता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह यहां आलमबाग में ओमनगर के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण जांच के लिए विसरा सुरक्षित किया गया है। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज के मुताबिक आकाशदीप गुप्ता रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) दिल्ली में इंजीनियर थे। उनके भाई अनुराग ने बताया कि आकाशदीप ब्रह्मोस मिसाइल के सिस्टम इंजीनियर थे। कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर आए थे। मंगलवार देर रात एकाएक आकाशदीप की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली जानकारी पर इंस्पेक्टर आलमबाग और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इंस्पेक्टर के मुत...