पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा डीएसए ग्राउंड में आयोजित जिला लीग मुकाबले में ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीसीसी को 7 विकेट से हराकर मुकाबले पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीसीसी की टीम 132 रन ही बना सकी। टीम की ओर से गौरव ने 25, राजू सिंह ने 26 जबकि सरोज ने 18 रन का योगदान दिया। ब्रह्मोस की ओर से गेंदबाजी करते हुए शहजादा अकरम अली का जादू सर चढ़कर बोला। अकरम ने 5 ओवर में मात्र 17 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं रौनक और विशाल ने 3-3 विकेट हासिल कर आरसीसीसी की बल्लेबाजी को चरमरा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब की शुरुआत दमदार रही। टीम ने मात्र 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। बल्लेबाजी में युवर...