पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया के डीएसए ग्राउंड में शनिवार को खेले गए जिला लीग मुकाबले में ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब ने एसीए लायंस को 28 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। मैच की शुरुआत ब्रह्मोस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के साथ हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब ने 28.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अभिषेक रॉय ने 44, अभिनव आशीष ने 50, राजीव ने 28, युवराज ने 15, वाचस्पति ने 11 और शहजाद ने 20 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। एसीए लायंस की ओर से गेंदबाजी में डेरेन शहादत ने 6 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं रवि कुमार और अंशु ने 2-2 विकेट, तथा राहुल को 1 विकेट मिला। 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसीए लायंस की टीम निर्धारित 30 ओवर पूरा ...