लखनऊ, अप्रैल 30 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 11 मई को ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट और डिफेंस नोड लखनऊ का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इससे पहले वहां होने वाले कामों की जानकारी लेने के लिए बुधवार को पहुंचे। मुख्य सचिव ने बताया कि लखनऊ डिफेंस नोड में एयरोलॉय टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा स्थापित नए संयंत्रों का उद्घाटन किया जाएगा और भारत सरकार के डिफेंस टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम (डीटीआईएस) का शिलान्यास किया जाएगा। इससे स्थापित होने वाली इंडस्ट्रीज को मैटेरियल टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसका फायदा डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत स्थापित इंडस्ट्रीज को अपने उत्पाद बेहतर बनाने और सर्टिफिकेशन के बाद उत्पाद की मार्केटिंग में मिलेगा। उन्होंने कहा कि उद्घाटन व शिलान्यास उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। ...