बक्सर, सितम्बर 15 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। बीते श्रावण मास में श्रद्धालुओं और पंडा-पुजारियों के साथ होने वाली झड़प और नोंकझोंक की घटनाओं से सबक लेते हुए पंडा समाज, बुजुर्ग और बुद्धिजीवियों द्वारा मंदिर प्रबंधन समिति के साथ बैठक की गई। जिसमें मंदिर समिति के अध्यक्ष डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार व कार्यकारी अध्यक्ष भगवती पांडेय सहित समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर की बंदोबस्ती कुछ दिन के लिए रोककर समीक्षा की जाए। बंदोबस्ती रोकने का नतीजा रहा कि लगभग एक माह से अधिक समय हो गया। लेकिन, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो रही है। इन दिनों मंदिर में जो भी श्रद्धालु जलाभिषेक, रुद्राभिषेक या किसी प्रकार का पूजा-पाठ कराने आते हैं। वे मंदिर की व्यवस्था से काफी प्रसन्न नज़र आ रहे हैं। इधर, मंदिर में शां...