बक्सर, अक्टूबर 21 -- उत्सुक्ता दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने पत्र के माध्यम से जताया आभार ब्रह्मपुर डाकघर के डाकिए को मिला पत्र, सभी की मौजूदगी में पढ़ा गया रघुनाथपुर, एक संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल ने बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के नाम डाक द्वारा एक पत्र भेजा है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई न्यायाधीश द्वारा भेजे गए संदेश को जानने को व्यग्र था। बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के नाम ब्रह्मपुर के पते भेजा गया पत्र स्थानीय डाकघर के डाकिए को मिला। पत्र को लेकर डाकिए के साथ बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के पूजारियों व आम लोगों में उत्सुक्ता बनी हुई थी। सभी की मौजूदगी में पत्र खोलकर पढ़ने पर ज्ञात हुआ कि भेजा गया पत्र सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल की है। पत्र में न्यायाधीश संजय करोल द्वारा बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के प...