पटना, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की चली आंधी में राजद के कई दिग्गज उम्मीदवार धराशायी हो गए। खुद तेजस्वी यादव मुश्किल से जीत पाए तो भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव छपरा से चुनाव हार गए। खेसारी की हार के बाद उनका एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि, मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ और मैं ब्रह्मा जी की लिखी लकीर को भी मिटा सकता हूं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि यह खेसारी का अहंकार था और इसी वजह से वह जीत नहीं पाए। हालांकि, वायरल वीडियो का सच कुछ और ही है। खेसारी लाल यादव छपरा सीट पर भाजपा की छोटी कुमारी के मुकाबले 7600 वोट से चुनाव हार गए। इसके बाद खेसारी का वीडियो यह कहते हुए शेयर किया जा रहा है कि उन्हें बहुत घमंड हो गया था। जो क्लिप वायरल है उसमें खेसारी लाल यादव किसी जनसभा में मंच से बोलत...