मिर्जापुर, अगस्त 9 -- मिर्जापुर। नगर के शुक्लहा स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रभु उपहार भवन सेवा केंद्र में रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही उत्साह, प्रेम और आध्यात्मिक उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह सत्संग और साइलेंट मेडिटेशन से हुआ। इसमें उपस्थित सभी भाई-बहनों ने परमात्मा के स्नेहमय सान्निध्य का अनुभव किए। सेवा केंद्र की प्रभारी बीके बिंदु दीदी ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व केवल धागा बांधने की परंपरा नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के अटूट, पवित्र व सुरक्षात्मक संबंध का प्रतीक है। रक्षा सूत्र हमें यह स्मृति दिलाता है कि सच्ची रक्षा ईश्वर से तभी होती है जब हम पवित्रता, सत्य और सद्गुणों के मार्ग पर चलते हैं। उन्होंने परमात्मा को भोग अर्पित कर संस्था के लगभग 500 भाई-बहनों को प्रेमपू...