जमशेदपुर, अगस्त 13 -- प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज विश्वविद्यालय की सिद्दगोड़ा शाखा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के तहत 'एक शाम अपने कान्हा के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता अभिनंदन समारोह भी संपन्न हुआ। ब्रह्मकुमारी बहनों ने बताया कि छल-कपट से भरी दुनिया में सच्चाई पर विश्वास दिलाने के लिए न्यायालय में श्रीमद्भागवत गीता पर हाथ रखकर सत्य बोलने की शपथ ली जाती है। इसी उद्देश्य से जन्माष्टमी के दिन अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, बृजभूषण सिंह और चमकता के संपादक सुशांत पांडा मौजूद रहे। अरुण भाई की टीम ने श्रीकृष्ण लीला पर आधारित भजन प्रस्तुत किए। बच्चों ने नृत्य किया और अधिवक्ताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

हि...