चतरा, अगस्त 9 -- चतरा, प्रतिनिधि। रक्षाबंधन के त्योहार पर ब्रह्मा कुमारियों ने सदर प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ हरिनाथ महतो की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान ब्रह्मा कुमारियों ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व सभी पर्वों में अनोखा पर्व है। यह पर्व ही नहीं भारत की संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों का प्रत्यक्ष दर्शन कराने वाला परमात्म उपहार है। कुमारियों ने आगे कहा कि राखी बांधने एवं तिलक लगाने, के उपरांत मिठाई खिलाने के पीछे आध्यात्मिक चेतना, सकारात्मक चिंतन के साथ आपसी प्रेम त्याग का वात्सल्य संबंध है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो ने भावुक होते हुए कहा कि भाई बहनों के बीच आपसी प्रेम, एक दूसरे के प्रति पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास तथा सामाजिक समरसता का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...