हापुड़, नवम्बर 14 -- मोदीनगर मार्ग स्थित श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें आचार्यों द्वारा प्रेरक प्रसंग, भजन, प्रेरणादायी विचारों की प्रस्तुति की गई। छात्राओं की विकास यात्रा को पीपीटी के माध्यम से दर्शाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान विभिन्न खेलों के द्वारा छात्राओं का मनोरंजन किया। प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव द्वारा बाल दिवस के अवसर पर सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से प्रेरित किया। समस्त कार्यक्रम प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...