हापुड़, नवम्बर 19 -- हापुड़। मोदीनगर मार्ग स्थित श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 12 छात्राओं ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा मध्यप्रदेश में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेकर 12 मैडल झटके। यह प्रतियोगिता 13 से 17 नवंबर तक आयोजित हुई। प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर 17 की टीम ने प्रथम स्थान सात गोल्ड, अंडर 14 की टीम ने द्वितीय स्थान पांच सिल्वर मैडल जीते हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 7 खिलाड़ी छात्राओं को आगामी एसजीएफआई प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...