हापुड़, मई 15 -- हापुड़। 9 से 12 मई तक वन टारगेट शूटिंग एकेडमी बड़ौत बागपत में आयोजित तीसरी वन टारगेट शूटिंग प्रतियोगिता में श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 10 छात्राओं ने भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिताओं में चार गोल्ड, तीन सिल्वर एवं तीन ब्रॉन्ज पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव ने बताया कि छात्रा सौम्या त्यागी ने सिल्वर पदक के साथ चैंपियन ऑफ चैंपियन फाइनल खेलते हुए दूसरा स्थान, ट्रॉफी के साथ 5100 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया। पूर्व छात्रा वंशिका बाना चैंपियन ऑफ चैंपियन में सातवां स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में लगभग 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि तानिया चौधारी, वंशिका बाना, माही चौधरी एवं वान्या गुप्ता ने एक-एक गोल्ड मैडल जीत...