बुलंदशहर, मई 19 -- देवर्षि नारद जयंती एवं हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहलगाम में हमले के दौरान हुई निर्दोषों की हत्या पर चिंतन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे जम्मू कश्मीर अध्ययन केन्द्र नई दिल्ली के निदेशक आशुतोष ने कहा कि भारत देश मे हो रहे डेमोग्राफिन बदलाव हो रहा है। पहलगाम में निर्दोष हिन्दूओं की हत्या कर दी गई। जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा अतंकवादी घटना होती हैं। उन्होंने कहा कि पहले ब्रहमाण्ड के पत्रकार देवर्षि नारद हुआ करते। इस दौरान पत्रकारिता को कैसे और बेहतर ढंग से किया जा सकता है। उस पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर नारद जयंती की शुभकामनाएं दी गईं। संचालन अखंड प्रताप ने किया। इस मौके पर अजय गोयल, मनवीर सिंह, सह जिला प्रचार राजेश गोयल, अनुतोष, अखिल...