शामली, दिसम्बर 23 -- क्षेत्र के ब्रह्म ज्योति पब्लिक स्कूल कसमपुर में तीन दिवसीय कबड्डी चेम्पीयनशिप का शुभारम्भ सोमवार को धूमधाम से किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथिपुलिस अधीक्षक शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह व थानाभवन के पूर्व विधायक अब्दुल वरिष्ठ राव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रतियोगिता के दौरान बालक वर्ग में 23 टाइम व बालिका वर्ग में मात्र. 6 टीमें प्रतिभाग करेगी। इस दौरान बालक वर्ग में ब्रह्माज्योति पब्लिक स्कूल कासमपुर व दिव्या पब्लिक स्कुल थानाभवन के बीच कड़े संघर्ष के साथ हुआ दोनों ही टीमों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया जिसमे ब्रह्माज्योति पब्लिक स्कूल क़ी टीम ने अपनी प्रतिद्विन्दी टीम को 36= 29 यानि कि 7अंको से पराजित किया हैं। बालिका वर्ग में भी ब्रह्माज्योति पब्लिक स्कूल का मुकाबला राजकीय इंटर कॉलेज कांधला के बी...