गोपालगंज, फरवरी 3 -- उचकागांव,एक संवाददाता। वसंत पंचमी को लेकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मीरगंज सेवा केंद्र पर सोमवार को मां सरस्वती की चैतन्य व मनमोहक झांकी सजाई गई। सेवा केंद्र की प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी सुनीता बहन ने कहा कि ज्ञान धन की वीणा मां सरस्वती को दिया गया है। परमपिता परमात्मा ने मां सरस्वती को प्रकाश के अलौकिक रोशनी से प्रकाशित करने के निमित बनाया है। बहन जी ने यह भी कहा की शक्ति के रूप नौ होते है। मौके पर ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन,अनन्ता बहन,लाडली बहन,ब्रह्माकुमार विनोद भाई,श्रीमती माता,पिंकी बहन,पूनम माता,तारा माता,सतीश भाई,गणेश भाई,ठाकुर भाई,बूचन माता, शामपति माता,डॉ. ब्रह्मदेव चौधरी,देवेन्द्र भाई, टुनटुन भाई,केदार भाई आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...