मुरादाबाद, अगस्त 14 -- नगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय सेवा केंद्र पर कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाके साथ मनाया गया। इस बीच श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व समझाया। गुरुवार को उत्सव के दौरान वी के अनीता दीदी ने बताया कि श्री कृष्ण का जन्म द्वापर युग में दिखाया गया है जबकि द्वापर युग सृष्टि का मध्यकाल होता है। श्री कृष्ण को 16 कलाओं से युक्त पूर्ण निर्विकारी और मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है। ऐसी पवित्र आत्मा द्वापर युग में आएगी जबकि यह सृष्टि आदि पुरानी हो जाती है। परम पिता शिव परमात्मा बताते हैं, श्री कृष्णा तो सतयुग के पहले प्रिंस है और संपूर्ण निर्विकारी है। कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण की सुंदर झांकी सजाई गई और माता यशोदा द्वारा पालने में श्री कृष्ण को झूला झूलाते हुए भी दिखाया गया। कार्यक्रम में वी के अनीता,वी के कविता, तनु, ऊषा, सर्व...