चंदौली, फरवरी 24 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर के रविनगर स्थित प्रजापति ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से रविवार को शिवजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सेवा केंद्र संचालिका सरोज दीदी ने बताया कि यह शोभायात्रा आगामी शिवरात्रि को देखते हुए निकाली गई है। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। आगामी शिवरात्रि के दिन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। जिसका स्थान दो दिन बाद चयनित कर दिया जाएगा। उन्होंने भक्तों को आह्वान करते हुए कहा कि आपके जीवन में भय, चिंता, घबराहट से आपका मन सदा अशांत रखता है, आप समस्याओं से ग्रस्त होते जा रहे है, आप शारीरिक बीमारियों से परेशान है, आपके संबंधों में तनाव है, आप जीवन में निराश हो चुके हैं तो हमारी संस्था में सत्संग सुनकर सारी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। शोभायात्रा के दौरान भक्...