रुद्रप्रयाग, अगस्त 20 -- मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में 23 अगस्त को प्रजापति ब्रह्माकुमारी विवि रुद्रप्रयाग शाखा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें रक्तदान देने के इच्छुक लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। रुद्रप्रयाग ब्रह्माकुमारी संचालिका ज्योति बहन ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त सुबह 10 बजे से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े लोगों के अलावा अन्य लोग भी रक्तदान कर सकते हैं। उन्होंने आम लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है। इसलिए इस कार्य में जो भी शामिल होना चाहता है वह उक्त तिथि को जिला अस्पताल में पहुंच सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...