गाजीपुर, अगस्त 3 -- गाजीपुर। जिला कारागार में प्रजापिता ब्रह्म कुमारीज संस्था की ओर से ब्रह्मा कुमारीज स्मिता के नेतृत्व में कारागार में निरुद्ध महिला पुरुष बंदियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी बांधकर बधाई और शुभकामना दी गई। इस दौरान कुल 39 महिला और 250 पुरुष बंदियों को स्वयं ब्रह्मा कुमारीज बहनों ने अपने हाथों से रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे, जेलर शेषनाथ यादव, उपकरापाल रविंद्र सिंह, शिक्षा अध्यापक धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अभय मौर्य के अलावा ब्रह्म कुमार संजय, वंश नारायण, संध्या, प्रिंसी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...