एटा, फरवरी 25 -- मंगलवार को कस्बा में महाशिवरात्रि पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने शोभायात्रा निकाली। ब्रह्मकुमारी बहनों ने प्रभात फेरी निकाली तथा शिव बाबा का जन्मदिन केक काटकर मनाया। प्रभात फेरी मोहल्ला गांधीनगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बैंडबाजा के साथ शुरू हुई। इसका शुभारंभ व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। ब्रह्माकुमारी बहनों ने हाथों में ध्वज लेकर पूरे नगर में भृमण किया तथा शिवध्वज लेकर वंदना की। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने उपस्थिति लोगों के साथ मिलकर शिवबाबा का 89 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया। ब्रह्माकुमारी बहन बीके पूनम ने महाशिवरात्रि का पर्व परमपिता परमात्मा शिव के कलयुग के अंत और सतयुग से पूर्व वर्तमान संगम युक्त पर क...