सहारनपुर, अगस्त 7 -- ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा गुरुवार को क्षेत्र की शिक्षण संस्थानो में जाकर शिक्षकों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन का आध्यात्मिक महत्व समझाया। शिवचौक शाखा की बहन पारुल ने कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पहुंच प्रबंधक प्रमोद त्यागी, उप प्रबंधक सोमदत्त त्यागी और प्रधानाचार्य रेनू शर्मा को राखी बांधी। इस दौरान पारूल बहन ने कहा कि रक्षाबंधन का आध्यात्मिक महत्व विचारों, शब्दों और कर्मों में पवित्रता, प्रेम और स्वार्थ रहित भाव से जीवन जीने की प्रतिज्ञा से जुड़ा है। जो आध्यात्मिक कवच का काम करता है। इस दौरान उन्होंने दुव्र्यवसनों को त्यागने का संकल्प भी दिलाया। वहीं, गुज्जरवाड़ा शाखा पर कार्यक्रम में सुधा बहन ने मीडिया कर्मियों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया। वंशिका बहन, नूतन, संजय, भूपेंद्र सिंह, अशोक गुप्ता, गोविंद शर्मा, राजकु...