समस्तीपुर, अगस्त 10 -- रोसड़ा। स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर एक आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगिनी बीके कुंदन दीदी ने अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार, उपकारा अधीक्षक अरविन्द कुमार तथा बीडीओ राकेश कुमार को आत्मस्मृति का तिलक लगाकर राखी बांधी। इस दौरान कुंदन दीदी ने रक्षाबंधन के आलौकिक रहस्य को विस्तारपूर्वक समझाते हुए कहा कि यह पर्व केवल भाई बहन के रिश्ते का प्रतीक नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के पवित्र बंधन का स्मरण भी कराता है। उन्होंने सभी को स्नेह, सहयोग और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...