अररिया, अगस्त 10 -- एसएसबी कैम्प व मंडल कारा में मनाया रक्षाबंधन का त्योहार अररिया, निज प्रतिनिधि। अररिया आरएस स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आरएस शाखा की ओर से मंडल कारा में बंदियों और एसएसबी कैंप में एसएसबी जवानों को राखी बांधी। एसएसबी कमांडेंट महेंद्र प्रताप सिंह एवं डिप्टी कमांडेंट उदय मिश्रा समेत जवानों के अलावा मंडल कारा में करीब 500 कैदियों को रक्षा सूत्र बांधने के बाद बीके उर्मिला बहन ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार मानव के अंदर श्रेष्ठता, पवित्रता, समानता व आत्मीयता नि:स्वार्थ, शुद्ध ईश्वरीय प्रेम और श्रेष्ठ जीवन मूल्यों की धारणा एवं मनोविकारों से स्वतंत्रता का यादगार पर्व है। प्रत्येक वर्ष यह पर्व हमें नारी शक्ति के प्रति आदर सम्मान एक दूसरे के प्रति आत्मिक प्यार एवं अलौकिकता का भाव के साथ ही एक ईश्वर एक विश...