लोहरदगा, जनवरी 28 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा प्रखंड के झारो चट्टी स्थित ब्रह्माकुमारी पाठशाला में राजयोग मेडिटेशन कक्ष का उद्घाटन सेवा केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सीमा, विश्वनाथ, दु:खहरण, प्रभाकर, अरुण कुमार, पूर्णिमा आदि ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीमा ने कहा कि चट्टी, भण्डरा क्षेत्र के समस्त निवासी भाई-बहनें यहां आकर आध्यात्मिक लाभ ले सकते हैं। दुःख, अशान्ति से परेशान लोग यहां आएंगे और सुख शान्ति की अनुभूति करेंगे। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः नौ से 11 बजे तक तथा संध्या तीन से सात बजे तक नि: शुल्क राजयोग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। राजयोग मेडिटेशन सीखने के इच्छुक व्यक्ति प्रतिदिन इस बीच कोई भी एक घंटे का समय चयन कर निःशुल्क लाभ ले सकते हैं। मुख्य अतिथि अरुण कुमार ने ब्रह्माकुमारीज़ पाठशाला ...