रांची, अगस्त 9 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक, रक्षाबंधन का पावन पर्व शनिवार को पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस खास अवसर पर, ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला, सुभाष नगर की बहनों ने खलारी अंचल अधिकारी प्रणव अंबष्ठ की कलाई पर राखी बांधी और उन्हें आध्यात्मिक मूल्यों का संदेश दिया। ब्रह्माकुमारी बहनों ने राखी बांधते हुए अंचलाधिकारी को बुराई से दूर रहने और अपनी आत्मा को शक्तिशाली बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह पर्व सिर्फ धागा बांधने का नहीं, बल्कि मन की पवित्रता और नकारात्मकता से मुक्ति का भी प्रतीक है। गुमला शाखा से जुड़ी सुभाष नगर गीता पाठशाला की निमित्त ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने इस पर्व के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्षाबंधन हमें अपनी कमजोरियों और नकारात...