गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रक्षाबंधन पर शनिवार को शाहपुर स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में राखी मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सांसद एवं रवि किशन शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। ब्रह्मकुमारी बहनों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया और राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र बंधन का उत्सव मनाया। इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि रक्षाबंधन केवल त्योहार नहीं, बल्कि एक संस्कार है जो आपसी विश्वास, प्रेम और नारी सम्मान का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि बहनों की मुस्कान ही भाई की सबसे बड़ी पूंजी है। उनकी सुरक्षा, सम्मान और खुशहाली हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। सांसद ने ब्रह्मकुमारी संगठन द्वारा नारी सशक्तिकरण और आध्यात्मिक जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंन...