हजारीबाग, जुलाई 24 -- बरही प्रतिनिधि। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्था ने श्रद्धालु भाई बहनों को राखी बांधकर उन्हें सत्य सेवा के ईश्वरीय मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। राखी बंधवाने के बाद एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था अच्छे संस्कारों से लोगों को जोड़ते हुए भारतीय संस्कृति के रक्षक एवं प्रसारक के रूप में कार्य कर रही है। बीडीओ जयपाल महतो ने राखी बंधवाने के बाद कहा कि लोगों को आध्यात्मिक प्रेम में जुड़ने का प्रयास करना चाहिए। बरही सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रीना ने कहा कि रक्षा सूत्र प्रेम का सूत्र है। रक्षा सूत्र बांधने के बाद अंदर का जो विकार है उसे बदले में दान देने की प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...