आरा, अगस्त 24 -- आरा, हिप्र.। शहर के गोढ़ना रोड में स्थित प्रभु दर्शन भवन में दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दादी प्रकाशमणि की तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। आयोजन का उद्देश्य विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाना व विश्व बंधुत्व को बढ़ाना है। इसी उद्देश्य से पूरे विश्व में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से चलाया जा रहा है। स्थानीय प्रभु दर्शन भवन स्थितसेवा केन्द्र की संचालिका किरण बहन ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से रक्तदान महा शिविर का आयोजन करने का उद्देश्य दादी प्रकाशमणि की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करने के स...