कोडरमा, अगस्त 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। ब्रह्माकुमारीज संस्थान सहाना रोड कोडरमा शाखा के द्वारा ब्रह्माकुमारीज बहनों ने एसपी अनुदीप सिंह के आवास पर पहुंचकर रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया। एसपी व उनके पूरे परिवार के कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांधा व आत्मविश्वास स्मृति का तिलक लगाकर श्रेष्ठ समाज निर्माण करने के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं मौके पर डॉ. आईसी दास, डॉ. ऑर विश्वास, डॉ. पवन कुमार, समाजसेवी उमेश वर्मा, रमेश वर्मा,गीता दास, अंजू विश्वास, सम्राट विश्वास को भी रक्षा सूत्र कलाई पर बांधकर सुस्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की। उपस्थित सभी लोगों को ईश्वरीय प्रसाद और परमात्मा का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...