चक्रधरपुर, दिसम्बर 26 -- चक्रधरपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू (राजस्थान) की संबद्ध ईकाई स्थानीय ब्रह्माकुमारीज पाठशाला परिसर में गुरुवार को अंतर विद्यालय प्रेरक कहानी व निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम अपनों से अपनी बात का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन, इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन, सांई मॉन्टेसरी इंग्लिश स्कूल, रानी रसाल मंजरी कन्या मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सांसद जोबा माझी ने बच्चों की हौसला अफजाई की। प्रेरक कहानी लेखन प्रतियोगिताओं में समीर हमसाय, विकास कुमार पंडित, प्रीति कुमारी को प्रथम, खुशी महतो, जसमीर बोदरा,सपना मुंडारी को द्वितीय, राहुल महतो, स्वीटी महतो, बालेमा पूर्ति को तृतीय, जबकि दिव्यांश तीयू, सरिता खंडाइत, त्रिनाथ प्रधा...