हरिद्वार, फरवरी 23 -- 89वीं शिव जयंती के मौके पर ब्रह्माकुमारीज हरिद्वार की ओर से दो दिवसीय 'ब्रह्माकुमारीज विश्व शांति शिव शोभा यात्रा निकाली गई। यह आध्यात्मिक यात्रा ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्विद्यालय, ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने, हरिद्वार से प्रारंभ होकर ब्रह्माकुमारीज़ अनुभूति धाम, निकट वाटिका फार्म हाउस, लक्सर रोड, हरिद्वार तक निकाली गई। इस यात्रा का उद्देश्य विश्व शांति का संदेश फैलाना और सहज राजयोग के अभ्यास द्वारा काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार जैसे पांच विकारों को ईश्वर परमपिता परमात्मा शिव को अर्पित करने का संकल्प लेना था। प्रथम यात्रा की शुरुआत ऋषिकुल से हुई, जिसमें हरिद्वार की मेयर किरण जैसल समेत आध्यात्मिक विभूतियां, योगाचार्य आंचल, नगर निगम पार्षद निशा नोडियाल, मोनिका भी शामिल रहे। यह यात्रा हरिद्वार के प्रमुख क्षेत्रों स...