लखनऊ, अगस्त 11 -- ब्रह्मा कुमारीज जानकीपुरम द्वारा पुरनिया स्थित केंद्रीय भवन आईटीबीपी कार्यालय में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने आईटीबीपी के अधिकारियों व जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन के महत्व से परिचित कराया। कार्यक्रम में कमांडेंट आइटीबीपी प्रीति प्रियदर्शनी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। आईटीबीपी के अधिकारियों द्वारा बहनों को भी विशेष स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कमांडेंट प्रियदर्शनी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जवानों में एक नए उत्साह और स्फूर्ति का संचार होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...