प्रयागराज, जून 24 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम प्रशासिका जगदंबा सरस्वती का स्मृति दिवस समारोह मंगलवार को धनुआ स्थित मुख्य सेवा केंद्र में धूमधाम से मनाया गया। केंद्र की क्षेत्रीय निदेशिका मनोरमा दीदी ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय के छोटे से यज्ञ को बहुत प्यार से संभालकर एक विश्वव्यापी संगठन बना दिया। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने आप को ज्ञान और योग के मार्ग पर निरंतर चलना चाहिए। अनुयायियों ने मुख्य प्रशासिका के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन किया। इस अवसर पर प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर व प्रतापगढ़ सहित कई जिलों से अनुयायी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...