धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की धनबाद शाखा की ओर से रविवार को जगजीवन नगर स्थित जिला मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणी की 18वीं पुण्यतिथि पर लगाए गए इस शिविर में लोगों ने 155 यूनिट रक्तदान किया। एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक के विशेषज्ञों की देखरेख में लोगों ने रक्तदान किया। शिविर की शुरुआत बीसीसीएल के नवनियुक्त सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, डीएसपी यातायात अरविंद कुमार सिंह, धनबाद मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ संजय चौरसिया, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अजय कुमार, लायंस क्लब के जिलाध्यक्ष सोमनाथ प्रूथी, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के सचिव संजीव अग्रवाल, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कुष्णा अग्रवाल, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्...