देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में रविवार को ब्रह्माकुमारी देवघर सेवा केंद्र द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा आयोजित की गई। यह कलश यात्रा झौंसागढ़ी स्थित स्थानीय सेवा केन्द्र आनंद भवन से प्रारंभ होकर मंदिर मोड़, बजरंगी मोड़, राय कंपनी मोड़होते हुए दीनबंधु विद्यालय परिसर तक पहुंची, जहां पर कलश यात्रा समाप्त हुई। इस कलश यात्रा में आगे-आगे भगवान शिव का रथ एवं उसके पीछे ब्रह्माकुमारी बहनें शिव ध्वजा लिए चल रही थी एवं उसके पीछे शिव की शक्ति स्वरूप 108 कन्याएं अपने माथे पर कलश धारण कर कतारबद्ध रूप से चल रही थी। इस कलश शोभा यात्रा में प्लस टू उच्च विद्यालय बसवरिया, दीनबंधु उच्च विद्यालय एवं संदीपनी पब्लिक स्कूल की शिवशक्तियां भी शामिल थीं। ब्रह्माकुमारीज से मिली जानकारी के अनुसार दीनबंधु विद्यालय परिसर में ही सप्तमी...