गोपालगंज, अगस्त 20 -- चोरों ने घर वालों को एक कमरे में बंद कर वारदात को दिया अंजाम गृहस्वामी विदेश में करते हैं नौकरी,घर में रहती हैं पत्नी व अन्य परिजन इंफो 25 हजार रुपये नकद भी चुरा ले गए चोर,नहर किनारे मिला खाली बक्सा उचकागांव, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के ब्रह्माईन गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर नगद समेत लगभग सवा आठ लाख रुपये मूल्य के गहने व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। मामले में मंगलवार की शाम को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जानकारी के अनुसार, ब्रह्माईन गांव निवासी मंकेश्वर पटेल विदेश में नौकरी करते हैं। उनके घर में पत्नी और अन्य परिजन रहते हैं। सोमवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग दो अलग-अलग कमरों में सो गए थे। इसी दौरान देर रात चोर घर में घुसे और बड़ी चालाकी से सो रहे घरवालों का ...