गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सूर्यकुंड धाम में आयोजित 30 दिवसीय श्रावण महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को व्यास पीठ से पं. अवनीश शुक्ला ने कहा कि भगवान शिव ब्रह्मांड के रचयिता संरक्षक और संहारक हैं। निराकार और शाश्वत भगवान शिव सदाशिव के रूप में अपनी दिव्य ऊर्जा शक्ति के माध्यम से ब्रह्मांड की अभिव्यक्ति का सूत्रपात करते हैं। शिव का अर्थ कल्याण है पुरुषोत्तम मास में शिव कथा का श्रवण अत्यंत पुण्यदायी होता है। इसके बाद 217 शिव भक्तों ने कई पालियों में रुद्राभिषेक किया। लोक गायक अशोक पांडेय लहरी के नेतृत्व में कलाकारों ने शिव महिमा पर भजन गाकर वातावरण को शिवमय कर दिया। यज्ञ मंडप में आयोजित रुद्र महायज्ञ में दूसरे दिन भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति डालकर मंगल कामना की। कार्यक्रम का नेतृत्व सूर्यकुंड धाम आंदोलन के संस्थापक ...